दोस्तों इस पोस्ट मैं हम जानेंगे की Cashbean Instant Loan App क्या है कैसे ये लोगो को Mobile App के जरिये Online Loan देती है और साथ ही जानेंगे की हम इसके लिए कैसे Apply करने के लिए कोनसे Document लगेंगे करे,क्या Eligibility है ,कितनी Limit तक का हमें लोन मिलेगा और उसका Interest Rate ओर Late Payment Charges कितना देना पड़ेगा तो आइये जान लेते है।
Cashbean Instant Loan App Hindi |
What Is Cashbean Instant Loan App?
Cashbean एक P.C. Financial Services Limited Company की तरफ से Non-Banking Financial Company (NBFC) है जो की भारतीय Mobile Users को Online Instant Loan देती है।
Eligibility क्या है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21-56 साल हो और उसका Cibil Score अच्छा हो वह Cashbean की तरफ से लोन ले सकता है।
Document क्या लगेंगे?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली का बिल
- बैंक स्टेटमेंट
- आपकी एक Selfie
- Income Proof/Salary Slip
Apply कैसे करें?
Apply करने के लिए आपको Play Store से Cashbean Official App Download करके Install करना होगा उसके बाद आपको उसके अपने Valid Documentaion की जानकारी देकर Kyc Verify करवानी होगी फिर कंपनी द्वारा आपकी Details Verify करके आपको बता दिया जायेगा की आप लोन लेने के Eligible हो या नही. अगर आप Eligible हुवे तो आपको अपना पहला लोन राशि और उसकी अवधि बता दी जाएगी। फिर आप चाहे तो वह लोन ले सकते है
Loan की Limit कितनी मिलेगी?
वैसे तो कंपनी Cibil Score or ग्राहक के व्यवहार के आधार पर लोन देती है लेकिन अपने नए ग्राहकों को वह उनका पहला लोन 1500 रू का ही देती है अगर आपका Cibil Score और व्यवहार अच्छा रहा तो कंपनी आपको 100000 लाख तक का लोन भी दे देती है।
Interest Rate कितना है?
अगर आप Cashbean से लोन लेते है तो आपको 2.75% Monthly और 33% सालाना Interest Rate देना होगा। और आपको Processing Fees व GST Charges लोन राशि के हिसाब से देना होगा
Late Payment Charges कितना है?
इसमें आपको Bounce Charges नहीं देना पड़ेगा लेकिन एक आपको Per Day 2% के हिसाब से Penalty देनी पड़ेगी जो की लोन Amount के आधार पर होगी।
Repayment कैसे और कब करे?
अगर आपने Cashbean से लोन लिया है और आप उसकी EMI या Full Reapayment करना है तो Due Date के दिन या उससे पहले आप Cashbean App के जरिए उस राशि का Paytm,Phonepe,Bank Transfer या UPI जरिये भुगतान कर सकते है।
और ज्यादा जानकारी के आप चाहे तो Cashbean Customer Care Number या Email पर Contact कर सकते है।
Cashbean Customer Care Number:- 18005728088
Email Address:- Cashbean.help@pcfinaicial.in
आशा करते है दोस्तों अब आप पूरी Details मै जान गए होंगे की Cashbean Instant Loan App In Hindi क्या है
The Loan App has been a lifesaver for me. It's easy to use, with a simple interface and quick approval process. It has helped me manage my financial needs efficiently.
ReplyDeletewhich are the Best Personal Loan App and how to apply for a personal loan with the help of the app is explained in this blog.
ReplyDelete