Idfc Easy Buy Card एक तरह का Emi Credit Card होता है जिसमे आपको अपनी Loyalty और Cibil Score के आधार पर पैसो की लिमिट दी जाती है जिसकी मदद से आप आसान सी किस्तों (EMI) पर Electronic Product जैसे Smartphone, TV, Refrigerator, Air Conditioner, Washing Machine इत्यादि खरीद सकते है Idfc Easy Buy Card कार्ड से हमे Online या Offline दोनों ही जगह Shopping करने कि सुविधा मिलती है |
![]() |
IDFC First Bank Easy Buy Card |
Easy Buy Card कब और किसे मिलता है?
जब आप IDFC Bank से अपना पहला Consumer Durable Loan लेते है तब उस लोन के साथ कम्पनी आपकोये EMI Card भी देती है यह कार्ड Loyal Customer और एक अच्छे Cibil Score वाले को मिलने के अवसार ज्यादा होते है
IDFC Easy Buy Card कैसे काम मै ले?
ये पूरी तरह से एक Virtual EMI Card होता है जिसे आप IDFC Bank के Mobile Application या Website पर उपयोग मैं ले सकते है अगर आप कोई प्रोडक्ट Online जैसे की Flipkart ,Amazon,Tata Cliq जैसी E-Comerce Sites से खरीदना चाहते है और आप के बैंक अकॉउंट मई उतनी धन राशि नहीं है तो उस समय IDFC First Bank का Easy Buy Card बहुत मददगार साबित होता है Easy Buy Card से आप कोई भी प्रोडक्ट आसान सी मासिक किस्तों पर Online या Offline खरीद सकते है और अगर आप चाहे तो Instacred की वेबसाइट पर जाकर अपने कार्ड की लिमिट के अनुसार EMI पर Voucher खरीदकर Online Shopping कर सकते है।Also Read:- Cashbean Instant Loan App क्या है ? जानेंगे Details के साथ।
0 Comments