Whatsapp Clone Or Mod Apps क्या है इन्हे कैसे Use करे |

Akshay
0
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट Whatsapp Clone Or Mod Apps क्या है इन्हे कैसे Use करे) पर आये हो तो आप Instant Messaging App Whatsapp उपयोग तो करते ही होंगे और इसके बारे मैं बखूबी से जानते भी होंगे और आप ये भी जानते होंगे की इस Messaging App के कुछ Third Party Clone Or Mod Apps भी होते है तो अब आप ये जानना चाहते होंगे की इन Apps को कैसे डाउनलोड करे ,इनका उपयोग कैसे करे

तो दोस्तों आइये आगे  इस Post मैं हम Whatsapp Clone Or Mod  Apps के बारे मै पूरा Detail मैं जानते हैं | 

Whatsapp Clone Or Mod Apps
 Whatsapp Clone Or Mod Apps

Whatsapp Clone Or Mod Apps क्या है?

ये कुछ Third Party Messaging Apps है जो की हूबहू Official Whatsapp Messenger की तरह होते है और उसी जैसा काम भी करते है ,जैसा की आप जानते है की Whatsapp काफी Populer Instant Messaging Apps जिसके Downloads और Users करोडो मे है और इसका Per Year Revenue Bilions मे होता हैं बस इसी वजह से कुछ App Developers Whatsapp का Clone App बनाते है ताकि वह भी उस Clone App से पैसा कमा सके तथा User को आकर्षित करने के लिए इसमें कुछ Extra Features भी Add किये जाते है जो की Official Whatsapp Messenger मैं नहीं होते है वे Extra Features कोनसे होते है उस के बारे मैं आगे इस पोस्ट मैं जानेंगे|

तो दोस्तों आइये हम उन Whatsapp के Clone Or Moded Apps के  नाम जानते है 

  • GB Whatsapp
  • Whatsapp Plus
  • YoWhatsapp
  • GB Whatsapp Mini
  • OG Whatsapp
  • Whatsapp MA
  • Whatsapp Prime
  • FM Whatsapp
  • ZA Whatsapp
  • Whatsapp Tweaker
ये सारे Top Whatsapp Clone Third Party Messaging Apps है जो की आपको Official Whatsapp जैसा अनुभव कराते है इन सभी Apps के अपने अपने Extra Features भी है जिनकी वजह से लोग इन Apps का उपयोग करना पसंद करते है |

 ये Clone Or Mod Apps कैसे Download  करे?

आप इन Whatsapp Clone Or Mod Apps को आसानी से गूगल पर जाकर इन Apps के नाम के आगे Apk Download लिखकर Search कर सकते है (Example :- GB Whatsapp Apk Download ) Search Result मैं आने वाली किसी भी वेबसाइट पर जाकर आप Download कर सकते है या फिर आप इस https://www.malavida.com वेबसाइट पर जाकर भी इनमे से किसी भी Clone App को Download कर सकते है

क्या ये App उपयोग करना Safe है?

इन Clone Or Mod Apps का उपयोग करने पहले हमें ये भी जान लेना चाहिए की इनका उपयोग करना हमारी
Privacy के लिए Safe है या नहीं,जैसा की आप जानते है की ये सारे Apps Third Party Clone Or Moded है जो की आपको Google Play Store पर Download के लिए नहीं उपलब्ध होंगे क्युकी Google Play Store पर सिर्फ वही Apps Download के लिए उपलब्ध होते है जो किसी Smartphone User का किसी प्रकार का Data Breach ना करता हो और वह Apps एक Smartphone User के लिए पूरी तरह से Safe हो

तो अगर आप इन Apps का उपयोग अपने Smartphone मैं करना चाहते है तो इन Whatsapp Third Party Clone Or Mod को इनस्टॉल करते समय ये सुनिश्चित कर ले की Permission मैं ये आपसे क्या क्या मांग रहा है ताकि
बाद मैं आपको Privacy से जुड़ा कोई किसी प्रकार की परेशानी ना हो ,अपनी सुजबुझ और समझ से इन Third Party Apps का उपयोग करे।

आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे आपने जाना की  Whatsapp Clone Or Mod Apps क्या है  इन्हे कैसे Use करे.

Note:- ये आर्टिकल सिर्फ Education और Information के लिए Publish किया गया है HindiSaar.com किसी भी प्रकार के Third Party Apps को Parmote नहीं करता और ना ही इन्हे उपयोग करने की सलाह देता हैं। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !