Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY ) Information In Hindi

Admin
0

दोस्तों आज के इस पोस्ट मै आपको बताने वाला हू की हमारे प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही बहुत ही सस्ती योजना जिसका नाम है (PMJJBY )Full Form -Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना ) इस योजना के अंतर्गत आप 330 रुपए सालाना देकर 200000 लाख तक का बिमा कवर ले सकते है जैसा की दोस्तों आप जानते ही हो की वर्तमान समय काफी ज्यादा मुस्किलो से भरा हुआ है आगे और कुछ क्या हो जाये ये किसी को नहीं पता होता ऐसे हालात मैं आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए आपके पास बिमा कवर होना आवश्यक है 

लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग है जिनके पास किसी भी तरह का कोई जीवन बिमा कवर नहीं है क्युकी वह गरीबी के स्तर के लोग है और वे जीवन बिमा के प्रीमियम को अफोर्ड नहीं कर पाते है तो उन्ही सब लोगो को देखते हुवे भारत सरकार ने Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana(प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना ) लांच किया है 

तो आइये दोस्तों इस पोस्ट मैं हम जान लेते है की प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना क्या है इस योजना की क्या Eligibility है और किस तरीके से आप बिमा का कवर ले सकते है इस पोस्ट मैं पूरी जानकारी लेने वाले है.

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY ) Information In Hindi
 Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY ) Information In Hindi


प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ उठाने के लिए, यह पात्रता होनी चाहिए।

(To Avail This Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, It Must Be Eligibility.)

  • 18 से 55 की आयु तक इस योजना लाभ ले सकते है
  • आपके पास बैंक खाता होना जरुरी है।
  • आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है जो की आपके बैंक खाते सी जुड़ा हो।
  • आपको इसके लिए कोई मेडिकल जांच या मेडिकल प्रमाण पत्र की आवश्क्यता नहीं होगी।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के लाभ.

(Benefits Of Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana.)

  • इसमें आपको सालाना प्रीमियम सिर्फ 330 रुपये देना है यानि की सिर्फ 28 रुपए महीना।
  • बिमा धारक के आकस्मिक निधन पर 200000 लाख का कवर मिलता है।
  • बिमा के लिए भुगतान किय गया प्रीमियम आकर अधिनियम की धारा 80C के तहत लाभ के लिए योग्य है।
  • PMJJBY 1 वर्ष जोखिम कवरेज प्रदान करता है हलांकि ये नवीनीकरण निति है इसे हर वर्ष नवीनीकृत करना पड़ेगा।

PMJJBY योजना का लाभ कैसे ले और इसके लिए कैसे आवेदन करे।

(How To Take Benefit Of Pmjjby Scheme And How To Apply For It.)

PMJJBY योजना का लाभ लेने के लिया LIC (भारतीय जीवन बिमा निगम) या भारत की अन्य कोई बिमा कंपनी या आप किसी बैंक से सम्पर्क कर सकते है आप Online या Offline दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ आप इन बैंको द्वारा ले सकते है.

(You Can Avail This Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Through These Banks.)

  • ICICI Bank
  • Bank Of Baroda
  • SBI Bank
  • HDFC Bank
  • LIC India
  • Kotak Mahindra Bank
  • Axis Bank
  • Aditya Birla Capital
  • Federal Bank
  • AU Bank
अगर इन बैंको के अलावा आपका खाता किसी अन्य बैंक मैं है तो आप अपनी उस बैंक मैं जाकर इस योजना की जानकारी ले सकते है.

आशा करते है आपके लिए ये पोस्ट काफी मददगार रहा होगा जिसमे आपने जाना  Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY ) Information In Hindi पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !