What Is Ping In Pubg Mobile Or Pc Game
Pinging सिर्फ Pubg में ही नहीं है, यह हर एक Online Video Games में है ,जैसे कि Gerena Free Fire, Roblox से Apex Legend's तक। लेकिन आप सोच रहे है की ये काम कैसे करता है और ये Online Video Games के लिए क्यों जरूरी होता है तो आइए जानते है।
What Is Ping In Pubg Mobile Or Pc Game |
हर एक Game का अपना एक अलग Server होता है जिसके अंदर उस Game का सारा Data Store होता है उसी के जरिए आप उस Game को आप अपने Smartphone Or PC/Computer मैं खेल पाते है
जब आप किसी भी Online Multiplayer Game में कोई भी बटन दबाते हैं तब Game उस गतिविधि को गेम के सर्वर पर ले जाता है और Server से गेम में वापस भेजता है जिससे खेल का वह बटन काम कर पाता है। इस कार्यवाही के दोहरान जो समय लगता है उसे पिंग कहा जाता है।
यह है आमतौर पर मिलीसेकंड (MS) में मापा जाता है । यदि आपके पास खराब इंटरनेट कनेक्शन है, तो आपका पिंग 400-900 MS के बीच कहीं हो सकता है सरल शब्दों में, मान लें कि आप ऑनलाइन अपना पसंदीदा गेम रहे हैं जैसे मानलो आप PUBG ही खेल रहे है और आपका पिंग, करीब 400-900 Ms तक है तो अगर आप 'शूट द गन' का बटन दबाएंगे ,तो बंदूक से गोली चलने की रफ़्तार धीमी होगी और आपके शॉट भी Enemy को नहीं लगेंगे और आपको गेम मै काफी Lag महसूस होगा ऐसे मैं आपको गेम खेलने का भी मज़ा नहीं आएगा।
यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है, तो आपका पिंग 20ms -150ms के बीच कहीं हो सकता है। चिंता करने की कोई बात नहीं है यहाँ अब आपका खेल अच्छी तरह से चलेगा। यदि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है, तो पिंग 200ms-350ms के बीच कहीं हो सकता है। खेल अभी भी यहाँ खेलने योग्य होगा, लेकिन कुछ कार्यवाही मैं आपको समस्या हो सकती है
Pubg Mobile Game मैं पिंग कैसे चेक करे ?
(How To Check Ping In Pubg Mobile Game?)
जब आप Pubg Game के अंदर होंगे तब आपको मोबाइल स्क्रीन की बाएं तरफ कॉर्नर में सबसे निचे आपको एक Network Tower का चिन्ह और कुछ नंबर दिखाई पड़ेगा जो हमारे गेम के पिंग की स्थति दर्शाता है Network चिन्ह हमें तीन अलग अलग रंगो मै दर्शाता है जो की पिंग की अलग अलग स्थति बताता है जो की निचे दी गयी है उस तरह है
- हरा (Green ) का मतलब आपका पिंग बहुत अच्छा है
- पीला (Yellow ) का मतलब आपका पिंग अच्छा है
- लाल (Red )का मतलब आपका पिंग बहुत खराब है
Pubg खेलने के लिया सबसे अच्छा पिंग कितना होना चाहिए ?
(What Is Best Ping For Playing Pubg?)
अगर दोस्तों आप चाहते हो की हरबार Winner Winner Chicken Dinner हो ज्यादा Kills निकाले तो एक अच्छे Smartphone के आलावा आपके गेम मै अच्छा पिंग का भी होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है वैसे तो Pubg Lowest Ping10ms से 20ms होता है तो आप जब भी Pubg गेम खेलों और उस दोहरान आपका पिंग 20ms से 40ms के बिच हो तो ये सबसे Best Ping For Pubg है और आपका Gameplay एकदम मक्खन की तरह Smooth चलेगा और आपChicken Dinner और ज्यादा Kills कर पाएंगे।
आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी जिसमे आपने जाना की What Is Ping In Pubg Mobile Or Pc Game पढ़ने के लिए धन्यवाद।