Nidhi Narwal Poetry Usey Pasand Hai Lyrics Status
बाते बेहिसाब बताना
कुछ कहते कहते चुप हो जाना,
उसे जताना उसे सुनाना,
वो कहता है उसे पसंद है…
ये निगाहें खुला महखाना है,
वो कहता है , दरबान बिठा लो,
हल्का सा बस हल्का सा वो कहता है तुम काजल लगा लो,
वेसे ये मेरा शौक नही , पर हाँ उसे पसंद है…
दुपट्टा एक तरफ ही डाला है,
उसने कहा था
की सूट सादा ही पहन लो बेशक़ तुम्हारी तो सूरत से उजाला है,
तुम्हारे होठं के पास जो तिल काला है,
बताया था उसने, उसे पसंद है …
वो मिलता है ,तो हस देती हूं,
चलते चलते हाथ थाम कर उससे बेपरवाह सब कहती हूं
और सोहबत मैं उसकी जब चलती है हवाएं,
मैं हवाओं सी मद्धम बहती हुं ।
मन्नत पढ़ कर नदी मैं पत्थर फेंकना,
मेरा जाते जाते यू मुड़ कर देखना ,
ओर वो गुज़रे जब इन गलियों से ,
मेरा खिड़की से सज छत से यू छूपकर देखना,
हां उसे पसंद है,
झुल्फों को खुला ही रख लेती हूं,
उसके कुल्हड़ से चाय चख लेती हूं,
मैं मंदिर मे सर जब ढक लेती हूं,
वो कहता है उसे पसंद है,
ये झुमका उसकी पसंद का है,
और ये मुस्कुराहट उसे पसंद है,
लोग पूछते है सबब मेरी अदाओ का ,
मैं कहती हूं उसे पसंद है,
***Thank You***
Usey Pasand Hai ! – Nidhi Narwal
कुछ कहते कहते चुप हो जाना,
उसे जताना उसे सुनाना,
वो कहता है उसे पसंद है…
ये निगाहें खुला महखाना है,
वो कहता है , दरबान बिठा लो,
हल्का सा बस हल्का सा वो कहता है तुम काजल लगा लो,
वेसे ये मेरा शौक नही , पर हाँ उसे पसंद है…
दुपट्टा एक तरफ ही डाला है,
उसने कहा था
की सूट सादा ही पहन लो बेशक़ तुम्हारी तो सूरत से उजाला है,
तुम्हारे होठं के पास जो तिल काला है,
बताया था उसने, उसे पसंद है …
वो मिलता है ,तो हस देती हूं,
चलते चलते हाथ थाम कर उससे बेपरवाह सब कहती हूं
और सोहबत मैं उसकी जब चलती है हवाएं,
मैं हवाओं सी मद्धम बहती हुं ।
मन्नत पढ़ कर नदी मैं पत्थर फेंकना,
मेरा जाते जाते यू मुड़ कर देखना ,
ओर वो गुज़रे जब इन गलियों से ,
मेरा खिड़की से सज छत से यू छूपकर देखना,
हां उसे पसंद है,
झुल्फों को खुला ही रख लेती हूं,
उसके कुल्हड़ से चाय चख लेती हूं,
मैं मंदिर मे सर जब ढक लेती हूं,
वो कहता है उसे पसंद है,
ये झुमका उसकी पसंद का है,
और ये मुस्कुराहट उसे पसंद है,
लोग पूछते है सबब मेरी अदाओ का ,
मैं कहती हूं उसे पसंद है,
***Thank You***
Nidhi Narwal Bio
Name : “ Nidhi Narwal ”
Profession : “ Writer ”
Penname : “ immature ink ”
Instagram : @nidhi.narwal_ & @immature_ink
Nidhi Narwal age is “20 years old” as in 2018.
Nidhi narwal Date of Birth is ” 20 August 1998“.
His HomeTown is Mumbai.
Nidhi Narwal Height is “5.6 feet” and Weight is “61kg“. His Hair Colour is “Black“ and eye Colour is “Black“.
Nidhi Narwal Monthly Income / Salary “50K” (₹ 50000)
Beautiful Poetry By Nidhi Narwal
ReplyDeleteVery beautiful poetry
ReplyDelete