दोस्तों इस पोस्ट मैं हम Nepotism क्या होता है इसकी Meaning,Definiation इसके Opposite और Similar Words को भी जानेंगे,साथ ही मै जानेगे की इसके Example Sentence कैसे होते है
Meaning Of Nepotism In Hindi (नेपोटिस्म का हिंदी मैं क्या अर्थ होता है )
कोई व्यक्ति अगर अपने अधिकार या प्रभाव के तहत अपने सगे संबंधी ,रिश्तेदारों ,दोस्त या संतान को अनुचित लाभ देता हो जैसे की नौकरी देना,सिफारिश करना तो इसे नेपोटिस्म करना कहते है ये अधिकतर Business,Political ,Entertainment Industry,Sports ,Religion आदि इन क्षेत्रों मैं होता है
![]() |
Meaning Of Nepotism In Hindi |
Meaning Of Nepotism In Hindi (नेपोटिस्म का हिंदी मतलब )
भाई भतीजा वाद ,तरफदारी ,सिफारिश ,स्वजन पक्ष्पात,कुल-पक्ष्पात,बंदु-पक्ष्पात इत्यादि |
***
Definiation Of Nepotism In Hindi (नेपोटिस्म की हिंदी परिभाषा )
अपने परिवार ,सगे संबंधी ,रिश्तेदारों ,दोस्त या किसी पसंदीदा व्यक्ति के प्रति सिफारिश ,तरफदारी या पक्ष्पात करने को Nepotism कहते है |
***
Opposite Words Of Nepotism ( नेपोटिस्म के विपरीत शब्द )
Impartiality, Neutralism
***
Synonyms Words Of Nepotism ( नेपोटिस्म के पर्यायवची शब्द )
Favoritism, Partiality, Discrimination
***
Sentence Of Nepotism ( नेपोटिस्म के वाक्य )
- बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं फिल्म डायरेक्टर करन जोहर पर नेपोटिस्म का आरोप लगा।
- करन जोहर ने मीडिया को बयान दिया की वह नेपोटिस्म बिलकुल नहीं करते बल्कि वे तो खुद ही नेपोटिस्म के खिलाफ है।
- हमें नेपोटिस्म को प्रोत्शित या बढ़ावा नहीं देना चाहिए इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।
हमें हमारे समाज मैं इस तरह की बातो को बढ़ावा नहीं देना चाहिए नेपोटिस्म भेदभाव करने जैसा ही है लेकिन हुनर और काबिलियत सबके पास होती है उसकी कोई जात नहीं होती, हुनर रंग ,रूप,अमीर या गरीब देखकर नहीं होता किसी के पास वह सबके पास होता है बस जरुरत होती है तो बस उस हुनर को पहचानने की और उसको आगे लाने की,इसलिए हर काबिल इंसान को उसकी उचित जगह जरूर मिलनी चाहिए उसे नेपोटिस्म या भेदभाव करके दबाया नहीं जाना चाहिए।
आशा करते है इस पोस्ट मैं आप जान पाएं होंगे की Nepotism के ,Meaning,Definiation,Opposite,Synonyms Words, और Example Sentence क्या है पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
0 Comments