End To End Encryption [E2EE] Meaning in Hindi यह क्या होता है

Admin
0
End To End Encryption [E2EE] Meaning in Hindi :- दोस्तों कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में आपने Encryption बारे में जरूर सुना होगा आपने ये जरूर सोचा होगा की आखिर ये Encryption होता क्या है ये किस काम आता है और कहा कहा काम आता है तो आज इस पोस्ट में आपके कुछ ऐसे ही सवालो के जवाब मिलेंगे।

end-to-end-encryption-e2ee-meaning-in-hindi
End To End Encryption [E2EE] Meaning in Hindi यह क्या होता है 

End To End Encryption क्या है?

End To End Encryption एक प्रणाली है जिसकी मदद से किसी डाटा या संचार का सुरक्षित आदान प्रदान किया जा सकता है ताकि कोई और Third Party उस डाटा तक पहुंच ना पाए जब तक वह डाटा एक System या Device से दूसरे तक पहुंच ना जाए
E2EE में भेजने वाले के System या Device में डाटा Encrypted रहता है ओर वह डाटा सिर्फ प्राप्त करने वाला ही Decrypt कर सकता है जब तक वह डाटा अपनी लक्ष्य तक पहुँचता है उस बिच कोई भी Internet  Service provider,Application Service provider, Hacker या कोई और Company Services उस तक नहीं पहुंच सकती है 
कई सारे Messaging Services Provider End To End Encryption प्रणाली का उपयोग करते है जैसे की Whatsapp ,Facebook ,Zoom ,Telegram इत्यादि।

 

End To End Encryption कैसे काम करता है?

डाटा Encrypted और Decrypt करने के लिए Cryptographic Keys का उपयोग किया जाता है और यह End लक्ष्य पर संग्रहित की जाती है जो Private और Public Keys होती है ये दो Keys हर User के पास होती है  एक उनकी Private Key होती है और दूसरी Public Key होती है Public Key के माध्यम से Sender से उसको Encrypted Data प्राप्त होता है फिर वह Data उसी की Private Key से Decrypt होकर उस तक पहुँचता है 

End To End Encryption कहा काम आता है

End To End Encryption तब काम आता है जब हमें डाटा सुरक्षा की जरुरत होती है ये अधिकतर Financing ,Healthcare ,Comunications Industries में उपयोगी है क्युकी E2EE से इनका डाटा सुरक्षित रहता है उदाहरण  के लिए PCI DSS (Payement Card Industry Data Security Standard For Online Transactions, Emails Or Whatsapp Messanger For Comunications.

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की End To End Encryption [E2EE] Meaning in Hindi यह क्या होता है और ये किस तरह हमारे Data को सुरक्षित रखता है उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !