Axis Bank Flipkart Credit Card क्या है? कैसे Apply करे?

Admin
0
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Axis Bank Flipkart Credit Card क्या होता है इसे हम कहा-कहा उपयोग कर सकते है इसके क्या फायदे क्या नुकसान है बनाने के लिए क्या करना होगा,क्या क्या Document हमको देने होंगे,Eligibility क्या होगी,Online Apply कैसे करना है,बनाने के बाद हमें Charges or Annual Fee कितना लगेगा EMI कब और कैसे Pay करनी है, हमें Welcome Offer मैं कितना Discount Benefits और Cashback मिलेगा आइये जान लेते है। 

Axis Bank Flipkart Credit Card क्या है ? कैसे Apply करे ?
Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है? कैसे Apply करे?

Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है 

Flipkart ने Axis Bank और Mastercard के साथ मिलकर एक Credit Card निकाला है जिसे Flipkart Axis Bank Credit Card कहते है यह Credit Card Flipkart के नए और पुराने सभी ग्राहकों को दिया जाएगा जिससे वे Flipkart , Myntra और 2Gud पर Unlimited Cashback के साथ Shopping कर पाऐंगे।

इस Card के लिए Eligibility क्या है 

  • उम्र (Age ) 18-70 साल तक 
  • भारतीय नागरिक होना आवश्यक है 
  • Self Employed महीने की कमाई Rs.35000
  • Salaried महीने की कमाई Rs.20000


इस Card के लिए Document क्या क्या लगेंगे

  • आपका एक कलर फोटो 
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड ,Voter ID कार्ड,Driving License 
  • Residence Proof (मूल निवास ,बिजली पानी का बिल 
  • Pan Card (अगर नहीं है तो Form 60 भरकर दे सकते है
  • Income Proof  (Self Employed IT Return Copy दे सकते है) (Salaried वाले Salary Slip दे सकते है) (और अगर जो व्यक्ति न ही Salaried है और न ही Self Employed है मतलब की वो कमाते नहीं है वे Form 16 भरकर दे सकते है 

इस Card के Benefits

Cashback On Transactions:- इसमे आपको Flipkart, Myntra और 2Gud पर  Shopping करने पर  हर  बार 5% तक Unlimited Cashback मिलेगा।


Welcome Benefitस:- इस कार्ड को बनवाने पर आपको Rs .4000 Welcome Benefit मिलता है जो कुछ इस तरह मिलेगा :-
  • Flipkart Voucher Rs.500 का 
  • 15% Cashbak Rs.500 तक Myntra पर Shopping करने पर 
  • Rs.500 Off  MakeMyTrip पर Rs.2000 तक की बुकिंग करने पर 
  • 6 महीने का Ganna Music App Subscription
  • 20% Instant Discount Urban Clap पर Rs.400 तक 
  • Rs.500 Off  Goibibo पर Rs.2000 तक की बुकिंग करने पर 
नोट :- Benefits और Offers बदलते रहते है लेकिन आपको Rs .4000 Welcome Benefit और 5% तक Unlimited Cashback मिलता है 

Fee और Charges

  • Joining Fee Rs.500 
  • Annual Fee हर साल Rs.500 
  • Cash Withdrawal Fee 2.5% Minimum Rs.500 

Apply कैसे करे

इस कार्ड को आप Online या Offline दोनों तरीके से Apply कर सकते है Online करने के लिए आप Flipkart App या Website की मदद ले सकते है या आप सीधे  Axis Bank की Website पर जाकर वहा से कर सकते है और आप Offline के लिए अपनी नजदीकी Axis Bank Branch Visit कर सकते है 

Apply करने के लिए आपको Eligibility Criteria और सही Documents के साथ दिए गए इस Link पर जाकर अपनी Details देनी होगी फिर बैंक आपकी Details Verify करेगी और जब Bank द्वारा आप Eligibile पाए गए तब बैंक की तरफ आपको ये कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

यह से Apply  करे 

आशा करते है दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए काफी Informative जिसमे आपने जाना की Axis Bank Flipkart Credit Card क्या है? कैसे Apply करे?

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !