Paytm Postpaid क्या है कैसे Apply करें पूरी जानकारी

Admin
0

 आज के इस पोस्ट हम जानेंगे की Paytm Postpaid क्या है ,हम इसके लिए कैसे Apply कर सकते है क्या Eligibility होनी चाहिए cKyc/Kyc कैसे करे,कितने Money की हमको Credit Limit मिलती है कहा -कहा हम उस Digital Cash का उपयोग कर सकते है और कैसे उस Loan Payment को हम EMI के जरिये वापस चूका सकते है  तो आइये जानते है इसके क्या Offers , Features, और Benefits है 

paytm-postpaid-kya-hai-kaise-apply-kare
Paytm Postpaid क्या है कैसे Apply करें

Paytm Postpaid क्या है?

Paytm Postpaid एक Digital Loan Service जिसके अंतर्गत Paytm Company द्वारा अपने ग्राहक को उनके Account मैं Monthly Installment पर  Loan देती है फिर ग्राहक उस Digital Cash को अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग करता है और फिर अगले महीने उस राशि का भुगतान करता है 

Eligibility क्या है?

वैसे तो Paytm Postpaid की सुविधा कुछ गिने चुने उन ग्राहकों ही दी जा रही है जो Paytm के रेगुलर उपयोगकर्ता है,जिन्होंने Paytm App के जरिये काफी अच्छे खासे लें देन किये है,और जिन्होंने अपनी Paytm Digital Kyc पूर्ण रूप से करवा रखी हो,और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण की ग्राहक का CIbil Score अच्छा होना चाहिए 

Features क्या है ?

Paytm Postpaid की सुविधा ग्राहकों को तीन संस्करण मै दी जाती है जो कुछ इस प्रकार है;-
  1. Lite Edition 
  2. Delite Edition
  3. Elite Edition
Lite Edition:- इसमें ग्राहक को Rs.20000 तक की Credit Limit दी जाती है Cibil Score 0 -7oo  तक होना आवश्यक है, जब आप Credit Limit का  करेंगे तब आपको  0.4% का सुविधा शुल्क देना होगा और इसकी Payment Due Date हर महीने की 7 तारीख है 

Delite Or Elite Edition:- इसमें ग्राहक को Rs.20000  से 100000 तक की Credit Limit दी जाती है Cibil Score 700 -9oo  तक होना आवश्यक है, इसमें जब आप Credit Limit का  करेंगे तब आपको कुछ भी सुविधा शुल्क नहीं देना होगा यानि की 0% शूल्क और इसकी भी Payment Due Date हर महीने की 7 तारीख ही है 

Apply कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल नंबर या मैल अकाउंट के जरिये लॉगिन करे। 
  • Financial Service Section के अंदर Postpaid Icon पर जाये। 
  • अपनी Kyc जानकारी दे। 
  • आपकी Kyc जानकारी Verify होने के बाद Paytm आपको ये Postpaid सुविधा देगा। 
  • जब आपको ये सुविधा मिल जाये तब आप अपनी Credit Limit Activate कर सकते है और उपयोग कर सकते है। 


कहा Use करे?

इसमें दी जाने वाली क्रेडिट Credit Limit आप  Paytm App के जरिये Mobile Recharge,Bill Payments,Online Shop Via PaytmMall,Petrol Pump,पर खर्च कर सकते है 

Benefits:-

  • आपको कोई भी फिजिकल Document नहीं देना होता है। 
  • सारा Process Digitally Online ही होता है। 
  • 0% ब्याज दर। 
  • आपको Credit Limit उपयोग करने पर Rewards,Offers भी मिलते है.

Conclusion:-

Paytm Postpaid उनके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जिनका Credit Score कम है या उनके पास Credit Card
नहीं है

इस Post मैं आपने जाना की Paytm Postpaid क्या है
आशा करते है आपको आपके सवालो के जवाब मिले होंगे अगर कुछ और सवाल है तौ आप कमेंट करके पूछ सकते है

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !