Best Heart Touching Sad Poetry Status Lines in Hindi
Best Heart Touching Sad Poetry Status Lines |
मुझे इस तरह तो तू खुद से दूर न करमेरी जान तू मुझे बेवफा होने पर मजबूर न करकह्दे मुझमे कमी है मैं मान जाउंगीएक बार फिरसे तेरी खुशी के लिए तुझसे ही मैं हार जाउंगीपर रकीबो के साथ मिलकर तू यु मेरे दिल को चूर चूर ना करमैं शायद तेरी हु इसी लिए तुझे मुझ पर प्यार नहीं आतातभी तो रकीबो से बात करते वक्त तुझे मेरा खयाल नहीं आतातू मेरे उन पुराने घाव को फिरसे नासूर ना करतुझे जहा खुशी मिलती है तू वहा रह सकता हैऔर तू ये बात मुझसे साफ़ साफ़ भी कह सकता हैपर मेरे साथं साथ रकीबो को अपना बनाने की भूल ना करमेरी जान तू मुझे बेवफा होने पर मजबूर न कर
Poetry By:- Goonj Chand
क्यों किया मैंने ये फैसला तुमने कभी ये सोचा भी तो नहींऔर हो रही थी मैं जब दूर तुमसे तुमने मुझे रोका भी तो नहींतुम रोकते तो शायद मैं रुक भी जातीतुम्हारी ख़ुशी के आगे एक बार फिरसे से झुक भी जातीपर रोकना तो दूर की बात तुमने मुझे झूठे मुँह टोका तक नहींक्यों कर रही थी मैं ये फैसला तुमने कभी ये सोचा भी तो नहींऔर हो रही थी मैं जब दूर तुमसे तुमने मुझे रोका भी तो नहींक्या मुझसे दूर होने का तुम्हे कभी अहसास नहीं हुआऔर इतने सालो में तुम्हे मुझसे थोड़ा सा भी प्यार नहीं हुआदूर होक तुमसे मैंने तुम्हे आज तक छोड़ा भी तो नहींऐसा लगा इतने सालो से तुम भी यही चाहते थेदूर होना थो चाहते थे पर अपने मुँह से कह नहीं पाते थेइसी लिए दूर होने का कारण तुमने मुझसे पूछा तक नहीं
Poetry By:- Goonj Chand
Best Heart Touching Sad Poetry Status Lines in Hindi