Best Heart Touching Sad Poetry Status Lines in Hindi

Akshay
0

 Best Heart Touching Sad Poetry Status Lines in Hindi 

best-heart-touching-sad-poetry-status-lines
Best Heart Touching Sad Poetry Status Lines

मुझे इस तरह तो तू खुद से दूर न कर 
मेरी जान तू मुझे बेवफा होने पर मजबूर न कर 

कह्दे मुझमे कमी है मैं मान जाउंगी
एक बार फिरसे तेरी खुशी के लिए तुझसे ही मैं हार जाउंगी
पर रकीबो के साथ मिलकर तू यु मेरे दिल को चूर चूर ना कर

मैं शायद तेरी हु इसी लिए तुझे मुझ पर प्यार नहीं आता
तभी तो रकीबो से बात करते वक्त तुझे मेरा खयाल नहीं आता
तू मेरे उन पुराने घाव को फिरसे नासूर ना कर

तुझे जहा खुशी मिलती है तू वहा रह सकता है
और तू ये बात मुझसे साफ़ साफ़ भी कह सकता है
पर मेरे साथं साथ रकीबो को अपना बनाने की भूल ना कर

मेरी जान तू मुझे बेवफा होने पर मजबूर न कर
Poetry By:- Goonj Chand 

क्यों किया मैंने ये फैसला तुमने कभी ये सोचा भी तो नहीं
और हो रही थी मैं जब दूर तुमसे तुमने मुझे रोका भी तो नहीं 
तुम रोकते तो शायद मैं रुक भी जाती
तुम्हारी ख़ुशी के आगे एक बार फिरसे से झुक भी जाती
पर रोकना तो दूर की बात तुमने मुझे झूठे मुँह टोका तक नहीं

क्यों कर रही थी मैं ये फैसला तुमने कभी ये सोचा भी तो नहीं
और हो रही थी मैं जब दूर तुमसे तुमने मुझे रोका भी तो नहीं 

क्या मुझसे दूर होने का तुम्हे कभी अहसास नहीं हुआ 
और इतने सालो में तुम्हे मुझसे थोड़ा सा भी प्यार नहीं हुआ 
दूर होक तुमसे मैंने तुम्हे आज तक छोड़ा भी तो नहीं

ऐसा लगा इतने सालो से तुम भी यही चाहते थे
दूर होना थो चाहते थे पर अपने मुँह से कह नहीं पाते थे 
इसी लिए दूर होने का कारण तुमने मुझसे पूछा तक नहीं

Poetry By:- Goonj Chand 

 Best Heart Touching Sad Poetry Status Lines in Hindi 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !