Interesting Facts About Human Body in Hindi

Admin
0
Interesting Facts About Human Body in Hindi:- मानव शरीर की रचना काफी जटिल है ओर इसमें हर दिन हर मिनिट हर सेकंड कैमिकल रिएक्शन के साथ साथ हर तरह के बदलाव होते रहते है जैसे कि बालो का झड़ना, शरीर मै मौजूद सेल्स का मरना ओर नए cells बनना । मानव शरीर शक्तिशाली होने के साथ काफी कमजोर भी है उदाहरण तौर पर मनुष्य के होठ पूरे शरीर में सबसे नाजुक हिस्से होते है तो इस पोस्ट में हम ऐसे कुछ Interesting Human Body Facts के बारे में जानेंगे
Interesting Facts About Human Body in Hindi
Interesting Facts About Human Body in Hindi

1.मनुष्य कि नाक 50000 अलग-अलग सुगन्ध / गंध याद रख सकती है।

2.मनुष्य का शरीर की हर घंटे 600000 मृत त्वचा कोशिकाएँ (Dead Skin Cells) झड़ती है

3.एक छोटे बच्चे के शरीर में एक ओसत मनुष्य के मुकाबले 60 हड्डियाँ ज्यादा होती हैं जो उसके बड़े होने पर दूसरी हड्डियो मैं मिल जाती है

4.मनुष्य के शरीर की जो नसें होती हैं अगर उन्हें निकालकर लाइन में बिछाया जाए तो वह एक लाख मिल यानी के 160934 किलोमीटर तक बिछ सकती है

5.मनुष्य के शरीर में इतना आयरन होता है कि उसे निकालकर 3 इंच तक लंबी कील बनाई जा सकती है

6.मनुष्य के शरीर में कान ओर नाक ही दो ऐसे हिस्से होते हैं जो कभी-कभी बढ़ना / Grow होना बंद नहीं होते है

7.मनुष्य कि आंखो कि पलको में Mites नामक जीव होते जो माइक्रो स्कॉपिक होते हैं

8.मनुष्य का दिमाग 25 वॉट तक कि बिजली बनाता है जिसकी मदद से हम एक छोटा बल्ब जला सकते हैं

9.मनुष्य का दिमाग शरीर के Organs, Muscles, ओर Skin को जो Impuls भेजता है उसकी गति 274 से 400 किलोमीटर प्रति घंटा होती है

10.मनुष्य के दिमाग कि मेमोरी 4 TeraBytes होती हैं

11.मनुष्य के शरीर मैं लीवर ही एक ऐसा Organ है जो अपने आप को Regenrate / पुन्हनिर्मित कर सकता है

12.मनुष्य के दांत Shark मछली के दांतो जितना मजबूत होते हैं

13.मनुष्य के शरीर में पूरे एक दिन मैं खून लगभग 19300 किलोमीटर तक का सफर दिल से पूरे शरीर ओर वापस दिल तक करता है

14.मनुष्य कि छींक कि रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा ओर खासी 80 किलोमीटर प्रति घंटा होती है

15.जब एक मनुष्य छींकता है तब उतने समय तक के लिए मनुष्य का दिल अपना काम करना बंद कर देता है

दोस्तों तो ये थे कुछ Interesting Facts About Human Body in Hindi उम्मीद करते होंगे आपको जान के अच्छा लगा होगा पोस्ट पे आने के लिए धन्यवाद। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !