Hakuna Matata Meaning In Hindi हकुना मटाटा का मतलब क्या है?

Admin
0

Hakuna Matata Meaning In Hindi

दोस्तों आपने जब भी किसी फिल्म विज्ञापन या कही और हकुना मटाटा इस शब्द को सुना होगा तब ये जरूर सोचा होगा की आखिर इस अजीब से शब्द का हिंदी में मतलब क्या होता है ( Hakuna Matata Meaning In Hindi ) तो आज इस पोस्ट में हकुना मटाटा से जुडी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। 

Hakuna Matata Meaning In Hindi
Hakuna Matata Meaning In Hindi हकुना मटाटा का मतलब क्या है?

Hakuna Matata Meaning In Hindi

हकुना मटाटा का मतलब होता है सब कुछ ठीक है ,कोई चिंता नहीं है ,कोई टेंशन नहीं ,कोई दिक्कत नहीं ,English में अगर कहा जाए तो Don't Worry, No Worries, No Problem ,Take It Easy यह पूर्वी अफ्रीका के स्वालिहि भाषा का शब्द है जिसमे Hakuna का मतलब  "कोई नहीं " और Matata का अर्थ  "मुसीबत " होता है। 

Opposite Word Of Hakuna Matata 

Hakuna Matata का उल्टा या विलोम शब्द Ebola Makona है 


Hakuna Matata शब्द कहा बोला जाता है?

ये शब्द पूर्वी अफ्रीका ( East Africa ) की भाषा स्वालिहि ( Swalihi ) में बोला जाता है ये भाषा तंज़ानिया ,यूगांडा ,केन्या ,रवांडा ,बुरुंदी ,साउथ सूडान देशों में बोलै जाता है जो की कुछ विज्ञापनों और फिल्मो की वजह से भारत में भी काफी लोकप्रिय हुआ है। 


Hakuna Matata शब्द लोकप्रिय कैसे हुआ?

जिस तरह भारतमें बॉलीवुड की एक फिल्म 3 Idiots में  "All Is Well" शब्द दर्शको के बीच काफी मशहूर हुआ था जिसका मतलब होता है "सब ठीक होगा, या सब अच्छा है" उसी तरह Hollywood में Disney द्वारा निर्मित एनिमेटेड फिल्म "The Lion King" में हकुना मटाटा का भी प्रयोग हुआ था तब से ये वाक्य दर्शको के बिच काफी लोकप्रिय हो गया जो की भारत में भी काफी लोकप्रिय हुआ। 

हकूना मटाटा, शब्द पर कई गाने भी बने है जिनमे से एक गाने के Lyrics दिए गए है चाहें तो आप पढ़ सकते है। 

Hakuna Matata Song Lyrics In Hindi

हकूना मटाटा, प्यारी प्यारी है धुन 

हकूना मटाटा, हम जो बोले सुन

सुनो जिंदगी को युही खोना नहीं

हँसते रही तुम रोना नहीं 

हकूना मटाटा, प्यारे प्यारे हो तुम 

 हकूना मटाटा, खुश खुश रहो तुम 

सुनो मिल जुल कर बटलो हर खुशी 

प्यारी लगेगी ये ज़िन्दगी 

हकूना मटाटा, यह फ़ण्डा है बेमिसाल

हकूना मटाटा,हर पल मस्ती धमाल

तो चल बेफ़िकर,रहने का है बिंदास

ये है टेन्शन फ़्री...फ़िलोसोफ़ी

हकूना मटाटा

(हाँ यह भाई लोग का नारा हैं रे)

(नारा मतलब)

(अपुन बोलता हैं ना कौन खुले में नहा रहा हैं)

(झकास,बिंदास)

(ये है दो वर्ड का फ़ण्डा,फिर कलेजा ठंडा)

(अभी अपने पुंबे को ही ले ले)

ये जब बचपन में छोटा था

मैं तो बचपन मै छोटा था

(सेंटी होरेला हैं)

(स्टोरी मै बहुत इमोशन हैं )

है भाई की बॉडी जैसे ख़ुशबू की दुकान

खाना खाके चले ,ख़ाली कर डाले मैदान

अपुन का भी है दिल ,और दिल में है फ़ीलिंग

थोड़ी सी हवा बदली और सारे फ़्रेंड्ज़ भागे

(अपुन नहीं भागा,और आज तक पछताया)

अपुन का हुआ चेला(,भई रह गया अकेला)

अपुन सोचा बदल देगा नाम

(अंगूर बोलूँ कि आम)

दिल हो जाता आधा,हर बार जब मैं पादा

बोल तेरे को सूँघ,आरेलि

(नहीं,क्या मस्त बू आरेलि)

हकूना मटाटा......

Hakuna Matata Hindi Song By Addy Singh, Scene From Animated Movie "The Lion King"

तो दोस्तों उमीद्द करते है इस पोस्ट में आपको Hakuna Matata Meaning In Hindi समझ में आ चूका होगा कुछ अगर रह गया हो तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है पोस्ट पढ़ने की लिए धन्यवाद। 

हकूना मटाटा..


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !