Goonj Chand Poetry Lyrics Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara | Gtalks

Admin
1
Goonj Chand Poetry Lyrics:- ये कैसा प्यार है तुम्हारा Beautifull Love Poetry Lyrics Written And Performed By Goonj Chand Labeled With GTalks.

Goonj Chand Poetry Lyrics Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara Gtalks
Goonj Chand Poetry Lyrics Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara | Gtalks


 यह कैसा प्यार है तुम्हारा जो ना दिखाई देता है ना सुनाई देता है
  जिसमें प्यार के नाम पर सिर्फ साथ रहना और खाना ही दिखाई देता है

 यह कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें शर्ते हैं लड़ाई है और रुसवाई है
 क्या अपनी मर्जी से तुमने मेरे साथ कोई पिक खींचवाई है

 यह कैसा प्यार है तुम्हारा जिसका कभी मुझे एहसास नहीं हुआ
 ओर पास होते हुए भी तू मेरे पास नहीं होता

 यह कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें जिस्म तो साथ  हैं पर रूह साथ में नहीं
और क्यों इस प्यार में प्यार वाली कोई बात नहीं

 यह कैसा प्यार है तुम्हारा जो सिर्फ मेरे लिए ही इतना सख्त है 
क्यों मुझे छोड़ कर तुम्हारे पास PUBG तक के लिए वक़्त है

ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो दुनिया के डर से सिमट सा जाता है
ओर बताओ तो जरा वो लम्हा जब बेवजह तुम्हे मुझ पर प्यार आता है

ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें मैं I Love You Too  सुनना चाहती हूं
 ओर कभी तो तुम्हारे मुंह से खुद I Love You  सुनना चाहती हूं

ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें तुमसे मेरे बालों को कभी सवारा नहीं जाता
ओर मेरे बिना कहे मुझे गले से लगाया नहीं जाता

 ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें सिर्फ चुभन ही चुभन ही
ओर क्यू हो रही इस रिश्ते में अब मुझे घुटन है

ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो अपने प्यार को इतना तड़पाता है
ओर तुम्हारा ये नजरअंदाज करना मुझसे अब सहा नहीं जाता

ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें केह दे ते हो की तुम्हे प्यार जताना नहीं आता
पर सच तो ये है कि शायद तुम्हे प्यार निभाना नहीं आता

ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें प्यार जताना इतना मुश्किल है
आखिर क्यूं तुम्हारा दिल इतना बुजदिल है

Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara Poetry Video


  आशा करते है आपको ये  Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara Poetry By Goonj Chand पसन्द आयी  होगी इस को पढ़ने के लिए धन्यवाद | 


Post a Comment

1Comments

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !