Goonj Chand Poetry Lyrics:- ये कैसा प्यार है तुम्हारा Beautifull Love Poetry Lyrics Written And Performed By Goonj Chand Labeled With GTalks.
Goonj Chand Poetry Lyrics Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara | Gtalks |
यह कैसा प्यार है तुम्हारा जो ना दिखाई देता है ना सुनाई देता है
जिसमें प्यार के नाम पर सिर्फ साथ रहना और खाना ही दिखाई देता है
यह कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें शर्ते हैं लड़ाई है और रुसवाई है
क्या अपनी मर्जी से तुमने मेरे साथ कोई पिक खींचवाई है
यह कैसा प्यार है तुम्हारा जिसका कभी मुझे एहसास नहीं हुआ
ओर पास होते हुए भी तू मेरे पास नहीं होता
यह कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें जिस्म तो साथ हैं पर रूह साथ में नहीं
और क्यों इस प्यार में प्यार वाली कोई बात नहीं
यह कैसा प्यार है तुम्हारा जो सिर्फ मेरे लिए ही इतना सख्त है
क्यों मुझे छोड़ कर तुम्हारे पास PUBG तक के लिए वक़्त है
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो दुनिया के डर से सिमट सा जाता है
ओर बताओ तो जरा वो लम्हा जब बेवजह तुम्हे मुझ पर प्यार आता है
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें मैं I Love You Too सुनना चाहती हूं
ओर कभी तो तुम्हारे मुंह से खुद I Love You सुनना चाहती हूं
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें तुमसे मेरे बालों को कभी सवारा नहीं जाता
ओर मेरे बिना कहे मुझे गले से लगाया नहीं जाता
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें सिर्फ चुभन ही चुभन ही
ओर क्यू हो रही इस रिश्ते में अब मुझे घुटन है
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो अपने प्यार को इतना तड़पाता है
ओर तुम्हारा ये नजरअंदाज करना मुझसे अब सहा नहीं जाता
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें केह दे ते हो की तुम्हे प्यार जताना नहीं आता
पर सच तो ये है कि शायद तुम्हे प्यार निभाना नहीं आता
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जिसमें प्यार जताना इतना मुश्किल है
आखिर क्यूं तुम्हारा दिल इतना बुजदिल है
Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara Poetry Video
आशा करते है आपको ये Ye Kaisa Pyar Hai Tumhara Poetry By Goonj Chand पसन्द आयी होगी इस को पढ़ने के लिए धन्यवाद |
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete