Best Heart Touching Hindi Poetry Lyrics About Love

Admin
1

Best Heart Touching Hindi Poetry Lyrics About Love

Best Heart Touching Hindi Poetry Lyrics About Love
Best Heart Touching Hindi Poetry Lyrics About Love

उड़ान वो खुद पर गए हमें  परिंदों में शुमार करके
दरिया ए इश्क में छोड़ा हमसे इश्क बेशुमार करके


दिल में कुछ अरमान जगे हैं और आंखों में  नजारे है
  गर्दिश मैं सितारे हैं पर आशिक हम तुम्हारे हैं
  नींदों ने हड़ताल करी है और यादों का हंगामा है
जगी हुई  ये आंखें हैं और इनमें ख्वाब तुम्हारा हैं



जुगनू है अब दोस्त हमारी काली गहरी रातों में
हमें सहारा इनका है और सूरज चांद तुम्हारै है



ख्वाहिश मुझे तुम्हारी है तूम ना जाने कब आओगी
कुछ पल तन्हा रह लेंगे पर जीना साथ तुम्हारे हैं



जैसे तैसे ही रोक रखा है भंवरों को अंदर आने से
और तितली से मैं कहता हु की यह सब फूल और बाग तुम्हारे है



राह तुम्हारी तकता रहता दिन और रात के साए में
लोग आते जाते समझ रहे हम पहरेदार तुम्हारे हैं



दिल में कुछ अरमान जगह हैं और आंखों में नजारे हैं 
गर्दिश में सितारे हैं पर आशिक हम तुम्हारे हैं सिर्फ तुम्हारे



रात भर एक ख्वाब देखा मुसलसल आफताब देखा
चेहरा था नूरानी उसका नूर का सैलाब देखा
खुशबू ख्वाब भर फेली ‌थी  उस खुशबू को महसूस किया
उसके बदन पर इस मानिन्द फूलों का एक बाग देखा



एक रोज ढूंढ लूंगा तुम्हें मुलाकात होगी
 बातें कुछ अल्फाज कुछ खामोशियों में होगी
 फिर जो बरसों से पीरोइ  है मोतियों की माला 
सिर रखकर तेरी गर्दन पर तुझे  पहनाऊंगा
और उस रोज मेरे हमनवा मैं मेरे सारे गम भूल जाऊंगा


क्या-क्या कारण बताएं तुझे याद करने के
 यह मोहब्बत है मेरी जान ना तो जिंदगी बर्बाद करने के


नजरो से नजरो का टकराव होता है 
हर मोड़ पर किसी का इंतजार होता है 
दिल रोता है मेरा और ज़ख्म हस्ते है 
क्या ईसि का नाम प्यार होता है 

कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक स्माइल ही काफी है
दिल मैं बसी रहो बस ये अरमान ही काफी है 
अरे हम ये नहीं कहते की हमारे पास आ जाओ 
बस हमें याद रखना ये एहसान ही काफी है  
Thanks For Reading Best Heart Touching Hindi Poetry Lyrics About Love

 The Content Recited Or Used In This Article Belong To The Respective Writer Or Owner.

Post a Comment

1Comments

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !